Education department News: वैशाली में गजब कारनामा के बाद जागा शिक्षा विभाग, मैटरनिटी लीव मामले में शिक्षक और प्रधानाध्यापक निलंबित
वैशाली के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी पुरुष शिक्षक को गर्भवती होने का हवाला देकर मातृत्व अवकाश प्रदान किया गया। इस मामले में अब शिक्षा विभाग की नींद खुली है।
Bihar Teacher News: वैशाली में पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश दिलाने के मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षक और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।वैशाली जिले के हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मातृत्व अवकाश लेकर स्कूल से अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मातृत्व अवकाश पर दिखाया गया था। यह जानकारी वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक शत्रुधन कुमार रवि ने अपने आईडी से पोर्टल पर यह गलत जानकारी दर्ज की थी।
प्रधानाध्यापक और शिक्षक दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार