IPS Transfer News- बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज को मिली बड़ी जिम्मेदारी,देर रात जारी हुई अधिसूचना
IPS Transfer News- बिहार के पूर्व प्रभारी ड़ीजीपी आलोक राज को एक विभाग अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
PATNA - बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा बदलाव किया है। बिहार के पूर्व प्रभारी ड़ीजीपी आलोक राज को एक और विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वर्तमान में वे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-प्रबंध निदेशक के तौर पर तैनात है ।
दरअसल आलोक राज 1989 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है। बिहार सरकार के इस अधिसूचना के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो० सोहैल को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।
Editor's Picks