पटना के कई कॉलेज और स्कूलों में गए जदयू नेता छोटू सिंह, क्रिसमस डे की दी बधाई, कहा सीएम नीतीश ने सभी धर्मों के लोगों का किया सम्मान

Bihar News : क्रिसमस डे के मौके पर जदयू नेता छोटू सिंह पटना के कई स्कूल और कॉलेज में गए. जहाँ उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से मिलकर मेरी क्रिसमस की बधाई दी...पढ़िए आगे

पटना के कई कॉलेज और स्कूलों में गए जदयू नेता छोटू सिंह, क्रिसमस डे की दी बधाई, कहा सीएम नीतीश ने सभी धर्मों के लोगों का किया सम्मान
क्रिसमस डे की बधाई - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आज दुनिया भर के देशों में क्रिसमस डे मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर लोग एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव और जदयू के प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह कई कॉलेजों एवं स्कूल में गए। जहाँ के फादर और सिस्टर से मिलकर मैरी क्रिसमस की बधाई दिया। 

इस दौरान छोटू सिंह पटना वीमेंस कॉलेज, नोट्रेडेम स्कूल, संत माइकल स्कूल, माउंट कार्मल, संत जेवियर, डान वास्को स्कूल में गए और प्राचार्य के साथ शिक्षकों को मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री के कार्य को काफी सराहा। छोटू सिंह ने कहा की सीएम नीतीश ने बिहार में सभी धर्मों के लोगों के ध्यान में रखकर विकास किया है। यहीं वजह है की आज सभी धर्मों के लोगों के बीच वे लोकप्रिय हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी लोग नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना कहते हैं। 

इस मौके पर सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव उर्फ छोटू सिंह के साथ खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद, पंकज पटेल, अमर सिंह, आशीष कुमार, राहुल बाबा आदि भी मौजूद थे।

Editor's Picks