BPSC मास्टर-मास्टरनी साहिबा में हुआ प्यार, फिर हो गए दोनों फरार,कर लिया विवाह,अब आया अपहरण वाला एंगल..गुरु जी मान नहीं रहे..
Bpsc शिक्षक और शिक्षिका के बीच साथ पढ़ाते पढ़ाते ही प्रेम हो गया और दोनों ने घर छोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ शिक्षिका की मां ने अपहरण का केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि शादी के नीयत से बेटी को किडनैप किया गया है।
HAJIPUR -राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में बीपीएससी शिक्षिका का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराने का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत शिक्षिका की मां ने दर्ज कराया है। जिसमें उसने शिक्षिका बेटी के स्कूल में पढ़ानेवाले शिक्षक पर आरोप लगाया है। फिलहाल, दोनों घर से लापता हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
दरअसल, शिक्षिका का नाम अमृता कुमारी (23 साल) वैशाली के सराय थाना की रहनेवाली अमृता मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की स्थित लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। वहीं इसी स्कूल में गंगा ब्रिज थाने के रहनेवाले राहुल कुमार भी शिक्षक हैं। दोनों साथ में स्कूल आते जाते थे। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और वह एक दूसरे को प्रेम करने लगे।
चार दिन पहले स्कूल जाने के लिए निकली अमृता घर नहीं लौटी तो लड़की की मां को कुछ गलत होने का शक हुआ और वह तुर्की थाने पहुंच गई। जहां उसने शिक्षक राहुल पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके किडनैप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यहां तक कहा कि शादी के लिए बेटी का अपहरण किया गया है। कहने का तात्पर्य कि जबरिया शादी की कोशिश।
हालांकि पुलिस इसे अभी किडनैपिंग नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। दोनों घर से लापता हैं, बालिग हैं, ऐसे में अमृता की मां का आरोप कितना सही है, यह इनके मिलने के बाद ही पता चल सकता है। लेकिन इस घटना ने जिले में पिछले साल हुए एक बीपीएससी शिक्षक के पकड़ौआ विवाह की याद ताजा कर दी है। सोशल मीडिया में दोनों बीपीएससी शिक्षकों की चर्चा हो रही है।