Muzaffarpur News - प्रेमी के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी प्रेमिका, ग्रामीणों ने मंदिर में जबरन कराई शादी

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलेन उसके घर गया था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को बंद कमरे में पकड़ लिया । जिसके बाद ग्रामीणों के मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई ।

प्रेमी के साथ पकड़ी गयी प्रेमिका
प्रेमी के साथ पकड़ी गयी प्रेमिका - फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur News - कहते है न मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है ! मोहब्बत का वो एहसास कब किसको कहां हो जाएं कहा नही जा सकता । ठीक ऐसा ही हुआ मुजफ्फरपुर में जहां एक युवक तो घर से बाजार निकला कि कुछ खरीदा जाएं। लेकिन बाजार में उसे एक युवती मिल गई। मिलते ही उस युवती से उसकी नजरे ऐसे मिली कि जैसे दोनों एक दूसरे को बर्षों से जानते हो ।  बाजार में गया युवक इश्क के मीनाबाजार का प्रमुख खरीदार बन गया। धीरे धीरे दोनो की प्रेम में प्रगाढ़ता आती गई। एक दिन अपने प्रेयसी के प्रेमपाश में बांधने के लिए व्याकुल युवक उससे मिलने गया। इसी दौरान किसी कारणवश इश्क के समुद्र  में ऐसा गोता लगाना पड़ा कि जीवन भर उपनी उस डूबकी को भूल नहीं पायेगा। मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां  बाजार से शुरू हुई प्रेम कहानी का अंत तब हुआ जब प्रेमी और प्रेमिका के साथ बंद कमरे में पकड़े गए। जिसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों की शादी करा दी गई ।

 भाभी ने दोनों को पकड़ा 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना के कटाई पंचायत के कटाई गांव का है। जहां मंगलवार की देर रात जजूआर थाना क्षेत्र के कटाई पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी पूजन कुमार अपने प्रेमिका पूजा कुमारी के घर पहुंचा। लेकिन इन प्रेमी प्रेमिकाओं की चोरी उस समय पकड़ी जाती है जब दोनों को एक बंद कमरे में मिलते हुए युवती की भाभी देख लेती है। जिसके बाद युवती पूजा कुमारी की भाभी दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दी ।   

लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई 

फिर मामले की जानकारी परिजनों को मिलती है। इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचते हैं। फिर दोनों प्रेमी युगल को घर से बाहर निकाला जाता है। जिसके बाद तमाम लोगों की मौजूदगी में दोनों प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा दी गयी। जिसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गये। 

युवती के पिता ने बताया 

मामले को लेकर युवती के पिता ने बताया कि पूजन कुमार नामक युवक को मेरी पुत्री के साथ घर में मिलते हुए मेरी बहू के द्वारा देखा गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के मौजूदगी में पहले घर और फिर मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कर दी गई। वही युवती पूजा कुमारी के पिता ने बताया कि पूजन कुमार इसी पंचायत के वार्ड संख्या 9 का रहने वाला है और अक्सर वह कटाई बाजार में आता जाता रहता था। इसी दौरान मेरी पुत्री पूजा कुमारी से उसका परिचय हुआ था। वही शादी के बाद युवक अपने प्रेमिका सह पत्नी को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गया।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण  शर्मा की  रिपोर्ट 

Editor's Picks