Muzaffarpur News: थार गाड़ी में लगी आग, चलती गाड़ी धू-धूकर जली, सवारों ने कूदकर बचाई जान
मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक थार गाड़ी में अचानक आग लग गई और थार गाड़ी धू धू कर जलने लगी गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोगों ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन पर एक दिल दहला देने वाली घटना में एक थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार सभी लोग किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के समीप हुई। दरभंगा की ओर जा रही थार गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
Editor's Picks