Bihar News: बिहार की दुल्हन ने शादी के एक हफ्ते बाद ही कर दिया बड़ा कांड, पति की खुली नींद तो प्रेमी के साथ हो गई थी फरार, घर की स्थिति देख उड़ गए होश...

Bihar News: बिहार की लुटेरी दुल्हन ने शादी के एक हफ्ते के अंदर की ससुराल से सारे गहने और पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं जब पति को इसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। मामला मुजफ्फरपुर का है।

Muzaffarpur
bride fled with her lover- फोटो : social media

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शादी के महज़ एक हफ्ते के अंदर एक लुटेरी दुल्हन अपने पति के घर से ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गई है। जिसके बाद अब पीड़ित पति ने पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है वही मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी के खोज में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है। जहां के निवासी राहुल कुमार की शादी 25 नवंबर को वैशाली जिले के चढ़ुआ निवासी कल्पना कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी और 5 दिसंबर को राहुल कुमार की नवविवाहिता पत्नी कल्पना कुमारी अपने पति के घर से अचानक ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गई। वहीं काफी खोजबीन राहुल कुमार ने अपनी पत्नी का किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसी क्रम में पता चला कि कल्पना कुमारी का वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी के साथ फरार हो गई है। 

शादी की खुशी पल भर में हुई खत्म 

अमूनन यह देखा जाता है कि शादी से पहले और शादी के कुछ दिनों बाद तक घर में शादी को लेकर लोगों के बीच एक अलग उत्साह रहता है शादी के समय सभी रिश्तेदार शादी वाले घर में पहुंचते हैं खुशियां मनाया जाता है लेकिन लोगों को क्या पता था कि खुशियों के घर में ग़म के आंसू इतनी जल्दी देखने को मिलेगी। 

एक हफ्ते में ही चूर चूर हुआ सपना 

राहुल कुमार के घर में नई बहू के आने की खुशी थी लेकिन यह खुशी उस समय चूर चूर हो गया। जब शादी के महज एक हफ्ते के अंदर ही नवविवाहिता अपने पति के सारे सपनों को तोड़ अपने पति के घर से शादी में मिले सभी गहने और कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घर से फरार नवविवाहिता और उसके प्रेमी के तालाश में पुलिस जुटी हुई है। 

Editor's Picks