Highcourt News: गंगा नदी पर बन रहे हाजीपुर छपरा पुल निर्माण में देरी को लेकर चीफ जस्टिस ने कंपनी को किया तलब...प्रगति रिपोर्ट सहित हाजिर होने का दिया आदेश...
बिहार के हाजीपुर-छपरा एनएच पर बन रहे पुल के निर्माण में हो रही देरी पर पटना हाईकोर्ट ने निर्माण कंपनी को फटकार लगाई है। पटना हाईकोर्ट कोर्ट ने 2 दिसंबर तक कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Highcourt News: पटना हाईकोर्ट ने हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के बिलम्ब होने को गंभीरता से लिया है।चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की जनहित याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने पुल का निर्माण कर रही कंपनी के प्रबंध निदेशक को 2 दिसंबर,2024 को कोर्ट के समक्ष प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।कोर्ट ने पुल निर्माण कर रही कंपनी को कार्य में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया है।
हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रोजेक्ट काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन अब तक पुल निर्माण कंपनी की देरी के कारण पुल का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है। ये प्रोजेक्ट लगभग 11 साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन इतने लम्बे अरसे के बाद भी पुल निर्माण का कार्य अधूरा है।हाजीपुर और छपरा के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल का काफी महत्व है ।इस पुल के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों के आने जाने में काफी सुविधा होगी।
मामलें की अगली सुनवाई 2,दिसंबर2024
हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रोजेक्ट की देरी से जुड़े मामलें में अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम याचिकाकर्ता की ओर से है। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार व अधिवक्ता आलोक कुमार राही ने कोर्ट के समक्ष तथ्यों को रखा। इस मामलें की अगली सुनवाई 2,दिसंबर,2024 को की जाएगी।