Patna High Court News: रघुपति राघव राजा राम गाने पर हुए विवाद का पटना हाईकोर्ट वकीलों ने किया विरोध , कहा- जो हुआ वह गलत था
Patna High Court News: रघुपति राघव राजा राम गाने पर हुए विवाद का पटना हाईकोर्ट वकीलों ने विरोध करते हुए कहा कि जो हुआ वह गलत था।
Patna High Court News: पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन गाने पर हुए विरोध की घटना के विरोध में पटना हाईकोर्ट वकीलों ने विरोध किया।उन्होंने सामाजिक समरसता बनाये रखने की जरूरत पर बल देते हुए इस तरह की घटना को गलत बताया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पटना में हुए एक समारोह में लोक गायिका देवी द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव. ... गाना गाना प्रारम्भ किया।इसी बीच मंच पर उनके भजन को गाने से रोक कर माफी मांगने को कहा गया ।उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली।
इस घटना की अलग अलग प्रतिक्रिया हुई।पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने इस घटना को गलत कहा।उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी इस भजन को अपने प्रार्थना सभा में गाते थे। भारत की एकता और समरसता के लिए इस भजन का काफी बड़ा महत्व है ।
बता दें बापू सभागार में अटल जयंती समारोह के दौरान भजन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इस स्थिति में भोजपुरी गायिका देवी को भजन को रोकने की आवश्यकता पड़ी। वास्तव में, बुधवार को सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 'मैं अटल रहूंगा' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गायिका देवी ने महात्मा गांधी का भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम...' गाना प्रारंभ किया। तभी कुछ व्यक्तियों ने इस भजन पर आपत्ति उठाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।