Patna marathon: नशे के विरुद्ध मैराथन का आयोजन, सायना नेहवाल ने दिखाई दौड़ को हरि झंडी, इस रूट पर नो-एंट्री
पटना में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. नशा मुक्त बिहार की थीम पर हो रहे इस मैराथन को बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Patna marathon: नशा मुक्त बिहार के थीम पर रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ में विश्व प्रसिद्ध बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अंतरराष्ट्रीय धावक सहित बिहार के सैकड़ों युवाओं ने पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 1 से सुबह 5 बजे मैराथन दौड़ में भाग लिया है ।मैराथन दौड़ को चार कैटेगरी में बांटा गया जिसमे फूल मैराथन 42 km , हॉफ मैराथन 21 km,10 km व 5 km का है।
वही सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए आयोजित दौड़ के रूटों में वाहनों के परिचालन पर कार्यक्रम समाप्ति तक रोक लगाते हुए रूटों को डायवर्ट किया गया है ।मैराथन दौड़ गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होकर गोलघर ,गंगा पथ, व अटल पथ होते हुए शिवपुरी फूट ओवर ब्रिज तक वही वहां से यू टर्न होते हुए वापस गांधी मैदान में मंच के पास कार्यक्रम में शामिल धावक पहुंचे।
धावकों की हौसला अफजाई के लिए अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी मौजूद हैं । पटना मैराथन में चार प्रकार की दौड़ हुई जिसमें 42 किमी की फुल मैराथन, 21 किमी की हाफ मैराथन के साथ दस किमी और पांच किमी की दौड़ हुई।ट्रैफिक एसपी ने बताया कि मैराथन का रूट गांधी मैदान से गोलघर, जेपी गंगा पथ होते हुए अटल पथ के शिवपुरी फुटओवर ब्रिज तक होगा। यहां की दूरी 10.5 किमी है। इसके बाद हाफ मैराथन और फुल मैराथन के लिए धावक यू-टर्न लिया। धावकों के पास इलेक्ट्र्रानिक डिवाइस लगा था।
पटना मैराथन को लेकर 30 नवंबर की रात 11 बजे से एक दिसंबर की सुबह दस बजे तक अटल पथ और जेपी गंगा पथ का क्रमश: पूर्वी और दक्षिणी लेन बंद रहेगा।
चारो श्रेणी के विजेताओं में 50 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।वही सुरक्षा के मद्देनजर मैराथन दौड़ आयोजन में जगह जगह 35 मजिस्ट्रेट सहित 250 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गई है।
अनिल की रिपोर्ट