PATNA NEWS - बांग्लादेश में सनातनियों के साथ हो रहे हमले से दुनिया के हिन्दू आहत, कसाब के लिए आधी रात को कोर्ट खुलवानेवाले आज मौन क्यों - संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी

PATNA NEWS -  बांग्लादेश में सनातनियों के साथ हो रहे हमले से दुनिया के हिन्दू आहत, कसाब के लिए आधी रात को कोर्ट खुलवानेवाले आज मौन क्यों - संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी
बांग्लादेश पर हिन्दुओं पर हमले आहत कर रहे।- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - पटना प्रवास पर आए देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की बांग्लादेश में सनातनियों के साथ जो कुकृत्य हो रहा है उससे पूरी दुनिया में हिंदू आहत हैं। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि भारत वह देश है। जहां कसाब जैसे आतंकवादी के लिए मध्य रात्रि देश के सर्वोच्च न्यायालय को खुलवाया गया था आज बांग्लादेश में एक हिंदू संत को वकील नहीं मिला रहा है।

एक रहने से सेफ रहने की गारंटी नहीं

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज वह लोग बांग्लादेश की घटना पर चुप क्यों हैं जिन्होंने कसाब के लिए रात में कोर्ट खुलवाया था। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातनियों को एक रहने की आवश्यकता नहीं तो हम सेफ़ नहीं रहेंगे।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थवान नेता हैं। मुझे विश्वास है की वह जरूर कुछ करेंगे। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस देश में सनातनियों को टारगेट किया जा गया है। अब हम सबको एक होना होगा। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की जाति-धर्म के नाम पर लोगों के बहकावे में नहीं आना है।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की हमारे देश में तो आतंकवादियों को वकील मिल जाते हैं परंतु बांग्लादेश में एक अल्पसंख्यक हिंदू को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं मिल रहा है।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की भारत की युवा पीढ़ी को भी गंभीरता से सभी विषयों को समझकर राष्ट्र के उत्थान हेतु आगे आना होगा।

Editor's Picks