Patna News - नए साल में बिस्कोमान भवन का नजारा देख दंग रह जाएंगे,दिखेगा ऐसा की चौंधिया जाएगी आंखें,लाइटिंग का काम शुरू
Patna News - पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बिस्कोमान भवन में फसाड लाइट इंस्टॉल करने काम शुरू किया गया है। ये सभी लाइट प्रोग्रामेबल होगीं। जिसे मास्टर पैनल से प्रोग्राम किया जाएगा।
Patna - पटना की शान बिस्कोमान भवन अब रंग बिरंगी रौशनी से सब को अपनी ओर आकर्षित करेगा । पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बिस्कोमान भवन के फसाड लाइटिंग के तहत बिस्कोमान भवन में फसाड लाइट इंस्टॉल करने काम शुरू किया गया है। गौरतलब है कि ये सभी लाइट प्रोग्रामेबल होगीं। जिसे मास्टर पैनल से प्रोग्राम किया जाएगा ।
1.2 करोड़ रूपए आयेगी लागत
। फसाड लाइटिंग पूरी तरह प्रोग्रामेबल होंगी। जिससे विशेष अवसर जैसे गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य अवसरों पर थीम के अनुसार इसकी लाइटिंग सेट की जा सकती है ।बिस्कोमान भवन की फसाड लाइटिंग परियोजना की लागत 1.2 करोड़ हैं। कार्यकारी एजेंसी द्वारा इसका रख-रखाव 5 साल तक किया जाएगा।
Editor's Picks