Road Accident: पटना में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौत

Road Accident: राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जानकारी अनुसार आलू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

 Road Accident
Patna Road Accident- फोटो : social media

Road Accident: राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के हरिओम पेट्रोल पंप के पास का है। जहां तेज रफ्तार आलू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं गर्दनीबाग और ट्रैफिक थाना की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान पुलिस करने में जुटी है।

गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल युवक का नाम पता नहीं चल पाया है। लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं बाइक सवार सवार युवक ट्रक के आगे-आगे थी। इसी दौरान ट्रक ने एकाएक बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया।

एक युवक का सिर ट्रक के नीचे आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक धक्का से काफी दूर फेंका गया। पुलिस ने बाइक और ट्रक को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस युवक की जानकारी जुटाने में लगी है।  

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks