Bihar News: पटना के बेऊर जेल में पुलिस ने की छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद, कैदियों में मचा हड़कंप

Bihar News: पटना के बेऊर जेल में आधी रात को पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद की। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है।

Police raid
Police raid in Beur Jail- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े जेल आदर्श बेऊर जेल में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार पुलिस ने देर रात बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की। वहीं पुलिस जांच कर रही है कैदियों के पास ये सामान पहुंचे कैसे?   

बताया जा रहा है कि देर रात अचानक पुलिस ने बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी की। पुलिस को रजाई के नीचे से चार्जर मिले हैं और कई समान मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि जेल के अंदर ये सभी सामान आ कहां से रहे हैं। साथ ही पुलिस जेल के अंदर हो रहे मोबाइल का उपयोग कौन कर रहा है और कैदियों को फोन कैसे मिल रहा है इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। 

वहीं पुलिस इस मामले में कुख्यात अपराधियों के वार्ड की तलाशी कर रही है। जेल प्रशासन का कहना है की तलाशी में भी सामानों की जांच की जा रही है। बता दें कि आए दिन कई घटनाओं में बेऊर जेल में बंद कैदी के सम्मलित होने के मामले सामने आते रहते हैं ऐसे में पुलिस के द्वारा लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर जेल में छापेमारी की जाती है। यह छापेमारी जेल में बंद अपराधियों के द्वारा बाहरी दुनिया से जुड़े अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए की जाती है।  

जेल प्रशासन ने कैदियों की सुरक्षा और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन ने इस छापेमारी अभियान को और भी तीव्र करने का निर्णय लिया है, और यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। कैदियों पर नियंत्रित लगाने के लिए पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाई कर रही है।

Editor's Picks