RAILWAY ACCIDNET NEWS - ट्रैक पैकिंग मशीन के पहिए पटरी से उतरे, तीन घंटे तक ठप रही ट्रेनों की आवाजाही, अधिकारी भी रहे परेशान

RAILWAY ACCIDNET NEWS - हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भगवानपुर स्टेशन के पास से ट्रैक पैकिंग मशीन के पहिए पटरी से उतर गए। जिसके कारण रूट पर लगभग तीन घंटे ट्रेनों की आवाजाह प्रभावित हो गई। इस दौरान अधिकारी भी परेशान रहे।

RAILWAY ACCIDNET NEWS  - ट्रैक पैकिंग मशीन के पहिए पटरी से उतरे, तीन घंटे तक ठप रही ट्रेनों की आवाजाही, अधिकारी भी रहे परेशान
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल रूट पर हादसा।- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भगवानपुर स्टेशन के पास से ट्रैक पैकिंग मशीन के अचानक से दो पहिए रेल पटरी से उतर गई। जिसको लेकर अफरा तफरी मच गई है। डिरेल होने होने से कारण करीब तीन घंटे तक आवाजाही बंद हो गई। हालांकि बचाव कार्य के द्वारा जल्द ही कार्य किया गया और 02:05 से रेल परिचालन शुरू किया गया है।

 इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है। इसके बाद सोनपुर डीआरएम समेत कई अधिकारी मौके से पहुंचे और रेल कर्मियों के द्वारा जल्द ही मरम्मती कराई गई है। और रेस्क्यू के बाद पुनः लाइन को चालू कर दिया गया है।

ट्रैक की मरम्मत करते अधिकारी। 

क्याकहते हैं रेल अधिकारी 

इस संबंध सोनपुर रेल मंडल डीआरएम ने बताया भगवानपुर यार्ड में सेंटिंग का काम चल रहा था। वार्डन क्रॉसिंग की पैकिंग करने वाली मशीन है। जब यह मशीन पार कर रही थी तभी इसके बीच वाले दो व्हील है जो डिरेल हो गया है और जैसे ही सूचना मिला तो घटना स्थल आए हैं। उसका मरम्मती का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस समय गाड़ी पास हुई थी तो उस समय प्वाइंट चला है तो हमने अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है तो अधिकारी जांच करेंगे। 

आगे DRM ने बताया कि इसमें तकनीकी कारण है या मानवीय भूल है इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पॉइंट नहीं चलना चाहिए था जैसे लग रहा है ज्यादा मानवीय भूल है तब भी जांच करने का आदेश दे दिए है जिससे पता चले की यह घटना दोबारा नहीं हो और कारणों का भी पता चल जाएगा। उन्होंने बताया कि में लाइन चालू है लुक लाइन बंद है जो जल्द ही चालू हो जाएगा। किसी भी ट्रेन को बाधित नहीं हुई है पहले से ही 3 घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks