BIHAR NEWS : संगत पंगत जागरण रथ यात्रा के चौथे चरण की कल से होगी शुरूआत, इन इलाकों का रथयात्री करेंगे दौरा...
BIHAR NEWS : संगत पंगत जागरण रथ यात्रा के चौथे चरण की कल से शुरूआत होगी. पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की इसका समापन 11 नवम्बर को होगा...पढ़िए आगे
PATNA : पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा की संगत पंगत जागरण रथ यात्रा का चौथा चरण कल से शुरू होगा। रथ यात्रा पटना साहिब आदि चित्रगुप्त मंदिर चित्रगुप्त घाट से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा का पहला पड़ाव स्वर्गीय डॉ सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा स्थापित सिन्हा लाइब्रेरी में स्थित डॉ सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा। वहीँ दूसरा पड़ाव बास घाट स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, तीसरा पड़ाव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा।
उन्होंने कहा क यात्रा कोईलवर होते हुए चांदी प्रखंड के बहियारा गांव पहुंचेगी। वहां यात्रा में शामिल लोग मोटे और छोटे अनाज का मिलेटस का फॉर्म देखेंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली कानपुर प्रयागराज मिर्जापुर जौनपुर वाराणसी समेत देशभर के काफी संख्या में सहयात्री पटना पहुंच चुके हैं। कुछ लोग देर रात तक पहुंच जाएंगे।
आर के सिन्हा ने बताया की दूसरे दिन 10 नवंबर को सुबह बहियारा से प्रस्थान कर आरा के बाबू बाजार स्थित चित्रकूट मंदिर में पूजन अर्चना के बाद रथ यात्रा बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव प्रखंड के मुरार गांव जाएगी। बिहार निर्माता और भारतीय संविधान सभा के पहले अध्यक्ष रहे डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुरार गांव सच्चिदानंद सिन्हा का पैतृक गांव है। मुरार से रथ यात्रा सिंगरौली लाख जाएगी। जहां लोक नायक प्रकाश नारायण का जन्म हुआ था।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रथ यात्रा बक्सर पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम होगा। 11 नवंबर को रथ यात्रा ईटाढ़ी प्रखंड के उन्नावास गांव जाएगी। हिंदी साहित्य के शीर्ष संपादक लब्ध प्रतिष्ठित आचार्य शिवपूजन सहाय का पैतृक गांव है। वह श्रद्धांजलि सभा के बाद रथ यात्रा पटना प्रस्थान कर जाएगी।