Bihar Teacher Transfer : बिहार में आज से शुरु होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, सबसे पहले इन शिक्षकों का लिस्ट होगा जारी, ई शिक्षा कोष से ऐसे लें जानकारी
Bihar Teacher Transfer : बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी। चार चरणों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। ट्रांसफर के लिए कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है।
Bihar Teacher Transfer : बिहार के ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार यानी आज से शुरू होगी। प्रदेश के करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण की यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। आज शिक्षा पहली लिस्ट जारी करेगा। शिक्षा विभाग की मानें तो आज से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आज पहले फेज की शिक्षकों को सूचना मिलेगी।
प्रथम चरण में इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर
बता दें कि शिक्षा विभाग 4 चरणों में शिक्षकों का ट्रांसफर करेगा। आज शाम तक पहले फेज के शिक्षकों का लिस्ट जारी होगा। शिक्षा विभाग सबसे पहला लिस्ट कैंसर पीड़ितों की जारी करेगा। ई शिक्षा कोष पर इन शिक्षकों को सूचना मिलेगी। बता दें कि, शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, प्रथम चरण में असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, विधवा या परित्यक्ता महिला शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। कैंसर पीड़ित शिक्षकों के साथ पीड़ित, दिव्यांग और विधवा को भी सूचना मिलेगी।
1.90 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन
शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जल्द ही बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरित किए जाएंगे। मालूम हो कि स्थानांतरण के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया है। पहले चरण के शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद दूसरा चरण में पति-पत्नी के पदस्थापन को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण किया जाएगा। फिर तीसरा चरण में जिन महिला शिक्षकों ने अपने वर्तमान पदस्थापन और ऐच्छिक स्थान के बीच अधिक दूरी के आधार पर आवेदन किया है, उनका स्थानांतरण होगा। तो वहीं चौथा चरण में पुरुष शिक्षकों के लिए, उनके आवेदन के आधार पर ऐच्छिक स्थान और वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण स्थानांतरण किया जाएगा।
आवेदन से जुड़े आंकड़े
1 से 15 दिसंबर तक फॉर्म भरे गए, जिसमें 1 लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से 85% ने दूरी का हवाला देते हुए घर के नजदीक पोस्टिंग की मांग की। शिक्षा विभाग ने गंभीर बीमारी, दूरी, और दिव्यांगता सहित कई कारणों के लिए तबादले का आवेदन लिया था। शिक्षा विभाग 4 चरणों में शिक्षकों का तबादला करेगा।
अजीबोगरीब कारण- तलाक और बीमारी
ट्रांसफर के लिए तलाक का कारण देने वाले शिक्षकों की संख्या 1,338 है। जो कैंसर के कारण आवेदन करने वाले 760 शिक्षकों से अधिक है। तलाकशुदा महिलाओं ने अपने मायके को पहली पसंद बताया है। वहीं पति पत्नी टीचर साथ रहे इसलिए 16 हजार आवेदन मिले हैं। 15 फीसदी में से क्रिटिकल इलनेस को आधार बनाकर 2579 टीचर्स ने आवेदन दिया है। दिव्यांगता के आधार पर 5557 टीचरों ने आवेदन दिया है। मेंटल और ऑटिज्म के आधार पर 1557 शिक्षकों ने आवेदन दिया है।
प्राथमिकता किसे मिलेगी?
बता दें कि शिक्षा विभाग ट्रांसफर प्रक्रिया में कैंसर पीड़ित शिक्षकों को प्राथमिकता देगी। पहले उनका लिस्ट जारी होगा। इसके बाद गंभीर बीमारियों, दिव्यांगता, विधवा, पति-पत्नी के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी। महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।