Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने इस गांव वाले स्कूल के टीचर मैडम को क्यों किया वीडियो कॉल, शिक्षकों को जानना जरूरीहै...

Bihar Teacher News - ACS सिद्धार्थ द्वारा हर दिन वीडियो कॉल कर स्कूलों का वर्चुअल निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें आज उन्होंने मधेपुरा के ग्रामीण इलाके की एक शिक्षिका को खासकर फोन लगाया और शाबासी दी

 Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने इस गांव वाले स्कूल के टीचर मैडम को क्यों किया वीडियो कॉल, शिक्षकों को जानना जरूरीहै...

Bihar Teacher News - बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के द्वारा सीधे स्कूल में वीडियो कॉल कर वर्चुअल निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों में हड़कंप मच हुआ है। इस दौरान एससीएस वीडियो कॉल के दौरान स्कूल में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर शिक्षकों की जमकर क्लास लगा रहे हैं। वहीं अच्छा काम करने पर उनकी तारीफ करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। 

सोमवार को भी एससीएस एस सिद्धार्थ ने कुछ स्कूलों में सीधा वीडियो कॉल किया था। जिसमें एक स्कूल मधेपुरा के कुमारखंड के घोरदौल का एक स्कूल भी है। जहां एससीएस ने शिक्षिका कुमारी जुही भारती से वीडियो कॉल पर बात की। 

इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने की तारीफ

वीडियो कॉल पर एसीएस ने शिक्षिका जुही को कहा कि मुझे जानकारी मिली कि आप कुछ इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती है। यही जानने के लिए मैंने फोन किया है। उन्होंने पूछा कि आप लोकल मैटेरियल से पढ़ाती है। शिक्षिका ने कहा कि वे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय पढ़ाती है।  इस दौरान शिक्षिका ने बता स्कूल बहुत ग्रामीण इलाके में है। शिक्षिका ने कहा बच्चे थोड़ा कम आते है। 

कम बच्चों के आने पर दिया यह जवाब

स्कूल में कम बच्चे कम आने का कारण पूछने पर शिक्षिका जुही ने बताया कि बड़े क्लास में यहां पर बच्चे बहुत ज्यादा नहीं है। जो बच्चे हैं वो उपस्थित है। इसी साल फरवरी महीने में उन्होंने योगदान दिया है। इसलिए अभी इस एरिया के बारे में उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। इधर कुछ दिनों से वे अपार कार्ड बनाने में खुद व्यस्त थी। इस कारण से भी बच्चे थोड़ा सा कम हुए हैं। 

काम की तारीफ

एसीएस ने कहा कि एचएम गयासउद्दीन कहां है। शिक्षिका ने बताया कि वे नीचे है। एसीएस ने स्कूल की बारे में भी पूछा। इस पर शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में सुविधा ठीक-ठाक है। जितना संसाधन हमारे पास है, उसमें बेस्ट करने की कोशिश करती है। एसीएस ने कहा कि आप अच्छा कर रही है। इसलिए मैंने आपको फोन किया।



Editor's Picks