Bihar News: बिहार में बीजेपी नेता की पिटाई, इस कारण महिलाओं ने कर दी कुटाई, वीडियो वायरल
Bihar News: बिहार के गोपालगंज से अजीबो गरीब घटना सामने आई है। जहां महिलाओं और पुरुष ने मिलकर बीजेपी नेता की पिटाई कर दी।

Bihar News: गोपालगंज जिले में एक बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं बीजेपी नेता को पीटती नजर आ रही हैं। हालांकि, News4Nation इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि कई महिला पुरुष एक शख्स को घेर कर पीट रहे हैं। महिलाएं भी युवक को मार रही है। वहीं पिटाने वाला शख्स भाजपा नेता बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार की है। जब बैकुंठपुर कृषि भवन में मसूर के बीज का वितरण किया जा रहा था। बीज लेने के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान बीजेपी नेता लक्ष्मण चौधरी वहां पहुंचे और बिना कतार में लगे ही बीज उठाने लगे। यह देख महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नेता की जमकर पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब लोग इस वीडियो पर मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट