Kaimur Accident: दूल्हा-दुल्हन की कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Kaimur Accident:एक शादी समारोह से लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार और एक सीएनजी ऑटो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सीएनजी ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Kaimur Accident
दूल्हा-दुल्हन की कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर- फोटो : Reporter

Kaimur Accident: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवार गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार की शाम एक शादी समारोह से लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार और एक सीएनजी ऑटो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सीएनजी ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मृतक की पहचान कैमूर जिले के कुछीला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव निवासी 45 वर्षीय मनबोध सिंह के रूप में हुई है। वह नगीना सिंह के पुत्र थे।

स्थानीय ग्रामीण अश्विनी चौबे ने बताया कि मनबोध सिंह किसी कार्यवश कचहरी (भभुआ कोर्ट) आए हुए थे। कार्य निपटाकर वह सीएनजी ऑटो से मोहनिया लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनबोध सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली। परिजन और गांव के अन्य लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों ने सरकार से मांग की है कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए, ताकि इस दुःखद क्षति की भरपाई में कुछ सहारा मिल सके।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी


Editor's Picks