AC को रेस्ट देने से पहले कुछ बातों का रखें ख्याल, कभी नहीं होगा खराब
ठंड आते ही सभी घरों में AC बंद होने लगती है। कुछ महीने के गैप के बाद गर्मियों में जब इसे फिर से शुरू किया जाता है, तो इसमें कई खराबियां आने लगती है। लेकिन आप इसे कैसे सही रखें ये ध्यान देने वाली बात है।
दीपावली के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सूरज जल्दी डूब रहा है। दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं। अब सुबह-शाम ठंड का असर भी दिखने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकांश घरों में पंखा, कूलर और AC का इस्तेमाल कम या बंद हो गया है। सर्दियों के दिनों में एसी कई महीनों के लिए बंद रहता है। ऐसे में कई बार उसमें खराबी भी आ जाती है। इसे फिर से रिपेयर कराने में बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि अगर समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो अगले सीजन में आपका एसी खराब नहीं होगा। वैसे का वैसा ही रहेगा। तो चलिए जाते हैं एसी बंद करने से पहले क्या सावधानियां जरूरी हैं।
सर्दियों की शुरूआत होते ही एसी का इस्तेमाल बंद हो जाता है। अधिकांश लोग एसी को कवर करके बंद कर देते हैं, लेकिन जब गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने की बात आती है तो एसी ठीक से काम नहीं करता है। लंबे समय से बंद रहने से एयर फिल्टर में खराबी आ सकती है। इसलिए एसी को सिर्फ कवर करना ही काफी नहीं है। कुछ अन्य सावधानियां बरतना भी जरूरी है।
ऐसी को कुछ महीने के लिए रेस्ट देने से पहले एयर फिल्टर अच्छी तरह से साफ करें। एसी में जमा हुआ पानी को निकले। एसी के कॉइल को साफ करें। प्लग को मेन स्विच से डिस्कनेक्ट कर दें। धूल मिट्टी से बचने के लिए ऐसी को कवर करें। एसी बंद करने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें। एसी रिमोट की बैटरी निकाल कर रखें। बंद करने से पहले चेक करें कि ऐसी के पाइप में ब्लॉकेज तो नहीं है।
एसी के आउटडोर यूनिट को कभी भी नॉर्मल पॉलिथीन से कवर नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से एसी के आउटडोर यूनिट में कोहरे या बारिश के पानी की नमी आ सकती है, जिससे यूनिट में जंग लगने या खराबी आने का खतरा रहता है। इसलिए आउटडोर यूनिट को हमेशा वाटरप्रूफ हार्ड प्लास्टिक कवर से ही ढंकना चाहिए। ये कवर पानी और धूल-मिट्टी से आउटडोर यूनिट को सुरक्षित रखता है।