Skin Care Routine: ठंडियों में घर पर बनाएं मॉश्चराइजर, इन चीजों की पड़ेगी जरूर; स्किन को पूरी तरह से करेगी नरम
हर कोई अपनी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद रखना चाहता है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप मॉश्चराइजर बना सकते हैं। इससे आपका स्किन नरम होगा।
सर्दियों में चेहरा और होंठ रूखे होने लगते हैं, बल्कि हाथ-पैरों की त्वचा में भी रूखापन काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिस वजह से हथेलियों के पीछे स्क्रैच पड़ना, स्किन में झुर्रियां बनना जैसी दिक्कतें भी होने लगती है। इससे बचने के लिए न सिर्फ हाथ-पैरों में रोजाना मॉश्चराइजर तो लगाने के साथ ही त्वचा को पोषण देना भी जरूरी है, इसके लिए आप घर में मौजूद नेचुरल इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक पैक बना सकते हैं। इस पैक को हाथों-पैरों की त्वचा के साथ ही चेहरे पर भी अप्लाई किया जा सकता है।
स्किन को पोषण और नमी देने वाला पैक बनाने के लिए आपको चाहिए होगा शहद, बादाम का तेल, विटामिन ई के कैप्सूल और असली देसी घी। इन सभी इनग्रेडिएंट्स को इकट्ठा कर लें। एक बार का पैक बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच घी ले लें और इसमें एक चम्मच बादाम का तेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल, दो चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला लें। इस पैक में थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिलाया जा सकता है।
तैयार किए गए इस पैक को आप चेहरे से गर्दन तक अप्लाई कर सकते हैं और इसे हाथ-पैरों में भी लगाया जा सकता है। पैक को अप्लाई करने के बाद 2 से 3 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें ताकि ये पैक स्किन में अच्छी तरह से ऑब्जर्व हो जाए। रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह स्किन को क्लीन कर लें। इससे डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होंगे और त्वचा मुलायम भी बनेगी। इस पैक को रोजाना रात के वक्त अप्लाई किया जा सकता है।