सिंक को साफ करने का सबसे आसान तरीका यहां जानें, नहीं आएगी बदबू न लगेगा ज्यादा समय
सभी के घरों में किचन होता है। कई बार ऐसा होता है कि हमारे किचन में मौजूद सिंक में पानी जम जाता है। या गंदगी जम जाती है। ऐसे टाइम पर आपको कुछ आसान सा टिप्स का इस्तेमाल करना है और झटपट अपने किचन को बदबू से बचा लेना है।
बैचलर्स हो या हाउसवाइफ...इनका आधा से ज्यादा समय किचन में ही अक्सर जाता है। ऐसे में किचन को साफ रखना थोड़ा मुश्किल होता है। किचन में काम करते वक्त हमें कुछ ना कुछ चीज ऐसी दिख जाती है, जिससे हम हमेशा परेशान रहते हैं। ऐसे में किचन के सिंक में पानी जमा होना एक आम समस्या है। इससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ऐसा अक्सर इसीलिए होता है, क्योंकि कुछ ऐसे बड़े कण नाली में जाकर जम जाते हैं या फिर फस जाते हैं, जिसकी वजह से पानी बाहर नहीं निकल पाता है। तो चलिए आज हम इससे जुड़ी कुछ टिप्स आपको देने वाले हैं।
सिंक में पानी जमा होने पर सबसे पहले आप सिंक में गर्म उगलता हुआ पानी डाल दें, फिर इसमें थोड़ा सा डिश शॉप डालकर कुछ देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें। फिर गर्म पानी से दोबारा पूरे सिंक को अच्छी तरह धो लें। अगर इससे भी पानी बाहर नहीं निकलता है, तो आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिंक में आधा कप बेकिंग सोडा डालना होगा, इसके बाद आधा कप सिरका डालें। जब यह मिश्रण फोम करने लगे, तो कुछ देर के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद आप गर्म उबलता हुआ पानी सिंक में डाल दें। इससे आपका पूरा सिंक साफ हो जाएगा और पानी आसानी से निकलने लगेगा।
इसके अलावा आप नमक का इस्तेमाल कर सिंक साफ कर सकते हैं। यह एक नेचुरल क्लीनर है, जिसे आप सिंक में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर गर्म पानी से पूरे सिंक को धो दें। आप प्लंबिंग रॉड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे नाली में धीरे-धीरे घुमाएं और फिर दबाए ऐसा करने से नाली में जमी गंदगी साफ होगी। अगर आप सिंक में भरे हुए पानी से और बदबू से बचना चाहते हैं, तो रोजाना नियमित रूप से अपने सिंक को साफ करें और सिंक में बड़ा कचरा डालने से बचें।