डार्क सर्कल से चाहिए छुटकारा, तो घर पर बने इन प्रोडेक्ट्स का करें इस्तेमला

इन चीजों का इस्तेमाल कर के आप अपने आंखों के नीचे के कालेपन को बिल्कुल ही गायब कर सकते हैं। पढ़े पूरा आर्टिकल।

डार्क सर्कल से चाहिए छुटकारा, तो घर पर बने इन प्रोडेक्ट्स का करें इस्तेमला

आज के समय में हर किसी के पास काम इतना ज्यादा होता है कि लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं लोग इतना बिजी हो जाते हैं कि वह अपना खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं खान-पान का तो फिर भी वह ध्यान रख लेते हैं लेकिन अगर चेहरे की बात की जाए तूने इसके लिए समय नहीं मिलता है। ज्यादा काम करने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं जिसे हम एक आसान शब्दों में डार्क सर्कल कहते हैं अगर आप भी इस चीज से परेशान है तो इसके लिए बहुत सारे उपाय हम आपको आज बताते हैं।


माना जाता है की आंखों के नीचे अगर काले घेरे हैं तो यह सेहत में कुछ कमी रहती है शरीर में खून की कमी थकान तनाव इन सारी वजह से अंदर एरिया गहरा रंग लेने लगता है और वहां पर काले पड़ जाते हैं जिनको हम डार्क सर्कल कहते हैं इस वजह से आपकी चेहरे की खूबसूरती कहीं ना कहीं डाउन हो जाती है अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखों से यह काले घेरे है जाए तो उसके लिए सबसे पहले तो आप अपने डाइट पर ध्यान दें अच्छे से खाएं सही खाएं इससे आपके आगे डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे।


सबसे पहले हम आपको बताएंगे मेथी के नुक्से इसका इस्तेमाल कर आप मेथी जल से बना आइसक्रीम की तरह इसका रेगुलर इस्तेमाल करें तो यहां की स्क्रीन का रंग तेजी से हल्का हो सकता है इससे आपके चेहरे में एक निखार आएगा।इसको बनाने के लिए मेथी के दाने के एक चम्मच ग्रीन टी बाग गुलाब जल विटामिन कैप्सूल एलोवेरा जेल जो कि दो चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इसको बनाने के लिए सबसे पहले अपराध के बाद एक चम्मच मेथी के दाने को एक कप में रखें और इसमें पानी भर दें इसके बाद अगली सुबह पानी में भीगी मेथी दाने को छानकर एक कटोरी में रख ले फिर कटोरी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल गुलाब जल विटामिन ई कैप्सूल से निकल गया तेल अच्छी तरह से आपस में फेंक लें अब एक ग्रीन टी को 20 मिनट के लिए आधा कप गर्म पानी में डुबोकर रख दें अब दो से तीन चम्मच ग्रीन टी का पानी इसमें मिले और अच्छी तरह फिर से पेट ले मेथी जय तैयार है अब इसको रोज रात में लगा करके आप सो सकते हैं

Editor's Picks