Bihar Voter ID Card: बिहार में महिला के वोटर कार्ड पर नीतीश कुमार की तस्वीर!मामला सामने आने के बाद मच गया बवाल
Bihar Voter ID Card: बिहार के मधेपुरा में एक महिला के वोटर ID पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छप गई, जिससे चुनाव आयोग की प्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। जानिए पूरी घटना और प्रतिक्रिया।
Bihar Voter ID Card: बिहार के मधेपुरा जिले के जयपालपट्टी मोहल्ले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला को मिला वोटर आईडी कार्ड चर्चा का केंद्र बन गया। इस कार्ड में उसकी जगह किसी आम व्यक्ति की नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई थी।
यह मामला उस वक्त और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया जब राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान पहले से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।कोई आम व्यक्ति होता, तो शायद तकनीकी गलती मानी जाती, लेकिन किसी राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर का छप जाना एक संवेदनशील लापरवाही को दर्शाता है।
यह सिस्टम की असंवेदनशीलता और जवाबदेही की कमी है
महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया के सामने इस कार्ड को दिखाते हुए कहा कि यह सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि पूरी प्रक्रिया की गिरावट का संकेत है।उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की तस्वीर किसी आम महिला के कार्ड पर छप सकती है तो सोचिए आम आदमी के साथ क्या हो सकता है? यह देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में एक गहरी सेंध है।जब वह यह मामला लेकर BLO (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास पहुंचे, तो उनसे कहा गया कि “किसी से इस बारे में बात न करें”, जिससे स्थिति और ज्यादा संदिग्ध हो गई।
कर्नाटक में प्रिंट होते हैं पहचान पत्र: क्या यह ठेके की गलती है?
जब मीडिया ने इस घटना पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि वोटर आईडी कर्नाटक से प्रिंट होकर आता है। सुधार के लिए फॉर्म 8 भरकर आवेदन करना होगा। इस जवाब से साफ है कि सिस्टम में कोई प्रॉसेसिंग या डेटा मैपिंग की चूक हुई है। परंतु सवाल यह है कि – क्या यह सिर्फ एक isolated मामला है या फिर ऐसी गलतियां और भी जगह हो रही हैं?