Bihar Election 2025 : तेजस्वी सहित इन नेताओं का मधेपुरा में रद्द हुआ चुनावी कार्यक्रम, प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी, जानिए वजह....
Bihar Election 2025 : मधेपुरा में तेजस्वी सहित महागठबंधन के बड़े नेताओं की चुनावी सभा रद्द कर दी गयी. इससे नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी है......पढ़िए आगे
MADHEPURA : राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी और सहयोगी नेता I.P.गुप्ता का आज मधेपुरा जिले के कई प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभाओं को संबोधित किया जाना था l लेकिन आज सुबह से ही लगातार रह रह हो रही बारिश के कारण मधेपुरा के ग्वालपारा प्रखंड मुख्यालय एवं आलम नगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया गया हैl
गौरतलब है कि उक्त तीनों नेताओं को आज अपने गठबंधन के प्रत्याशी बिहारीगंज विधानसभा से राजद के प्रत्याशी रेणु कुमारी कुशवाहा के समर्थन में और आलम नगर विधानसभा क्षेत्र से भी. I.P. प्रत्याशी नवीन कुमार निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जाना था l दोनों विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशी को जैसे ही उन नेताओं के कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दी गईl मानो दोनों उम्मीदवारों को एवं उनके सहयोगियों, समर्थकों और पार्टी नेताओं की सारी खुशियाँ उमंग धराशायी हो गयाl
हालाँकि जनता की उत्साह और भीड़ के उमंग को देखकर कोई नेता या कार्यकर्ता घोषणा करने को तैयार नहीं हो रहे थेl किंतु अंत में कहा की बारिश और मौसम में परिवर्तन होने के कारण चुनावी सभाओं को नेता संबोधित कर पाएंगेl
दोनों विधानसभा क्षेत्र में खासकर आलम नगर विधानसभा क्षेत्र के आलम नगर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा मंच से कही ही जा रही थी कि अचानक वीआईपी प्रत्याशी नवीन कुमार निषाद अपने दल के नेता और आम जनता की 25 से 30 हजार की भीड़ को देखते हुए काफी ज्यादा निराश हो गए l उपस्थित मतदाता और आम जनता निराश होकर सभास्थल से अपने-अपने घर वापस लौट आये l वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी अधिक संख्या में पुलिस बल, बोर्डर सिक्युरिटी फोर्स, सेना के जवान और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राहत की साँस लीl
मधेपुरा से देवकांत झा की रिपोर्ट