बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का 106 करोड़ से होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और व्यवसायियों में खुशी की लहर है।
Someshwarnath Mahadev temple: बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है। 106 करोड़ की लागत से पंचमुखी मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र का पर्यटन विभाग विकास करेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की घोषणा की थी।
पर्यटन विभाग ने तैयार की डीपीआर
सीएम की घोषणा के एक माह के अंदर ही पर्यटन विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर ली थी।सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और व्यवसायियों में खुशी की लहर है।
106 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से अब श्रद्धालु तिलावे पुल के पास से ओवरब्रिज होकर सीधे मंदिर परिसर में पहुंच सकेंगे। मंदिर का पर्यटकीय विकास होगा।अरेराज एसडीओ अरुण कुमार और सीओ उदय प्रताप सिंह के अथक प्रयास से जमीन उपलब्ध कराई गई, जिससे विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ।
मंदिर का इतिहास
बिहार का प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर मोतिहारी जिला से 28 किलोमीटर दक्षिण गंडक तटवर्ती अरेराज में स्थित है। पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का इतिहास रामायण सहित कई वेद पुराणों में है। इसे पुत्र प्राप्ति सहित मनोकामना पूरक मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में अनंत चतुर्दशी, महाशिवरात्रि, बसंत पंचमी, पूरे सावन मास सहित विभिन्न अवसरों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश सहित बिहार के विभिन्न जिलों से पवित्र नदियों से जल भरकर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।
विकास योजना: कैबिनेट की बैठक में 106 करोड़ 54 लाख 23 हजार 300 रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसमें सोमेश्वरनाथ मंदिर अरेराज के पर्यटकीय विकास के लिए 54 करोड़ 22 लाख 60 हजार 300 रुपए, पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ 79 लाख 58 हजार रुपए और शिव मंदिर से फतुहा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 36 करोड़ 52 लाख 5 हजार रुपए की राशि का प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुआ है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार