Big Breaking : मुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Big Breaking : मुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड से आ रही है। जहां के खंगुरा व बंधपुरा पंचायत के सीमा पर गोरधोवा पुल लीची गाछी के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है। शव की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस 15 वर्ष पिता मो. शहजाद,मो. हिदायतुल्ला उम्र 14 वर्ष पिता मो. रेयाज ,मो. हमजा अली 12 वर्ष पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा,मो. रहमान उम्र 12 वर्ष पिता मो.अफताब,मो. अब्बू तालीम उम्र 12 वर्ष माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई है।
सभी बच्चे स्नान कर रहें थे। इसी बीच पानी भरे गड्ढे में फंस गये। जहां सभी के डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
इस बड़े दर्दनाक हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के साथ ही गांव समाज में कोहराम मचा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट