Bihar News : मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, कई लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचल अधिकारी तथा थानेदार की अध्यक्षता में जमीनी विवाद की समस्या समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। 

वहीं दूसरी ओर जिले में आए दिन जमीनी विवाद में ही मारपीट तथा खूनी खेल का मामला अक्सर देखने को मिलता है। ताजा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां आज जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। 

दरअसल औराई थाना क्षेत्र के गंगुली गांव में यह खूनी झड़प की घटना हुई है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मारपीट की घटना में घायल की पहचान अमित कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है। 

खबर लिखे जाने तक दोनों घायल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष ने औराई थाने में आवेदन दिया है। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज करती रही।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट