Bihar News : मुस्लिम युवक से लव मैरेज के बाद हिन्दू युवती को बुर्के में कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, परिजनों ने जमकर किया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News : मुस्लिम युवक से शादी के बाद हिन्दू युवती को बुर्के में पुलिस लेकर कोर्ट पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने पुलिस पर लड़के पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के कोर्ट परिसर में उस समय जम कर हंगामा शुरू हो गया। जब बीते दिनों घर से गायब युवती को बरामद करने के बाद अहियापुर थाना की पुलिस युवती को बुर्के में लेकर 164 के बयान कराने को लेकर कोर्ट पहुंची। वही बुर्के में अपनी बेटी को देख परिजन उग्र हो गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। वही हंगामे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट परिसर पहुंच गई और किसी तरह कोर्ट से युवती को लेकर निकल पाई।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ की रहने वाली एक नाबालिग हिंदू युवती मुस्लिम युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले को लेकर अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब युवती को अहियापुर थाना की पुलिस ने बरामद कर आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में युवती का 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची थी। इसी बीच युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को बुर्के में देख भड़क गई और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।
वही मामले को लेकर युवती के परिजनों ने बताया की उनकी पुत्री नाबालिग है और बीते दिनों एक मुस्लिम युवक द्वारा उसे बहला फुसलाकर ले जाया गया था। जिसको लेकर हमने अहियापुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। लेकिन अब पुलिस ने आरोपी से मिलकर अब मेरी बेटी को बालिग बना रही है जब की यह लव जिहाद का मामला है। वही मामले में पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट