Bihar News : शादी के बाद नवविवाहिता को याद आया बचपन का प्यार, पति को छोड़कर कोर्ट में रचाई शादी, कहा-बेरोजगार है पति

Bihar News : शादी के बाद नवविवाहिता को बचपन का प्यार याद आ गया. जिसके बाद वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया.....पढ़िए आगे

याद आया बचपन का प्यार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : अपने पति को छोड़ कर दरभंगा जिले के रहने वाली नवविवाहित प्रियंका कुमारी ने अपने बचपन के दोस्त सीताराम साह से मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में शादी रचा ली। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका कुमारी ने बताया कि 2022 में परिवार वालों ने उसकी जबरन शादी एक दिव्यांग युवक से कर दी थी, जो बेरोजगार था। उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। जब वह इस बात को लेकर अपने मायके वालों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

इसके बाद अपने जीवन से तंग आकर उसने आत्महत्या की ठानी। इसी बीच उसे अपने बचपन के दोस्त सीताराम से संपर्क हुआ। जिसके बाद पुराने प्रेमी सीताराम ने उसे समझाया और अपने साथ शादी कर लेने की बात कही। फिर क्या था दोनों ने मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में पहुंच हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और अब कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहे हैं। वहीं प्रियंका का कहना है कि यह फैसला उसने अपने पूरे होश-हवास में लिया है और अब वह अपने नए पति के साथ जीवन बिताना चाहती है।

प्रियंका कुमारी के बचपन का प्रेमी सीताराम साह ने बताया कि प्रियंका कुमारी से शादी के पहले से ही उसका प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच प्रियंका की शादी हो गयी और कुछ दिनों के बाद फिर प्रियंका के द्वारा फोन कर इन्हें बताया गया कि उसके साथ ससुराल में मारपीट किया जा रहा है। वह जीना नहीं चाहती है तो मैने उसको अपने साथ शादी करने की बात कही। जिसके बाद आज हम दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी कर लिया और अब कोर्ट मैरेज की तैयारी कर रहा हूं।  

सबसे बड़ी बात यह है की प्रियंका कुमारी की शादी परिवार वालों ने जिस युवक से की थी। क्या वह युवक सही में प्रियंका के साथ मारपीट करता था या फिर नवविवाहिता प्रियंका शादी के बाद भी अपने बचपन के प्यार को अपने दिल से नहीं निकाल पाई थी। यही वजह है की आज अपने पति और अपने घर बार को छोड़ फिर पुराने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। मामला चाहे जो भी हो लेकिन लोगों ने सही कहा है कि बचपन का प्यार कभी भुला नहीं जाता। आज इसी कहानी को इस प्रेमी जोड़े ने साबित कर दिया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट