Bihar Crime : बिहार में दो शातिर चोरों का 'तांडव': मुजफ्फरपुर के बाद अब सारण में की चोरी; सम्राट चौधरी की पुलिस को सरेआम चुनौती

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर और सारण पुलिस के बीच समन्वय की कमी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.....पढ़िए आगे

चोरों का तांडव - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों दो चोरों की एक जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। ये शातिर अपराधी कभी मुजफ्फरपुर तो कभी सारण में दुकानदारों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर लाखों के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। महज 24 घंटे के भीतर दो जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम देकर इन चोरों ने गृह विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पुलिस को खुली चुनौती पेश की है।

झांसा देने का अनोखा तरीका

इन चोरों का काम करने का तरीका (Modus Operandi) बेहद शातिर है। ये ग्राहक बनकर दुकान में घुसते हैं और अक्सर घर में 'शादी' होने का झांसा देते हैं। दुकानदार को लगता है कि बड़ी खरीदारी होगी, इसलिए वह कीमती जेवरात उनके सामने रख देता है। बस इसी का फायदा उठाकर नजर बचाते ही ये जोड़ी लाखों का माल पार कर देती है।

रविवार को मुजफ्फरपुर में 'सफाई'

पहली वारदात रविवार को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप चौक के पास हुई। यहाँ एक ज्वेलरी शॉप में दोनों चोरों ने शादी का बहाना बनाकर गहने दिखाने को कहा। दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता, दोनों लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) में इनका पूरा कारनामा कैद हो गया है, जिसे देखकर लोग दंग हैं।

सोमवार को सारण में ₹6 लाख की चपत

मुजफ्फरपुर पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि सोमवार को इसी जोड़ी ने सारण जिले के परसा बाजार में दस्तक दे दी। यहाँ 'सोनी अलंकार ज्वेलर्स' को निशाना बनाते हुए इन चोरों ने करीब ₹6 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सारण की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी मुजफ्फरपुर की फुटेज से मेल खा रहा है, जिससे साफ है कि यह एक ही गैंग का काम है।

पुलिस की साख पर सवाल

लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों में वारदात करने के बाद अब सवाल पुलिस की चौकसी पर उठ रहे हैं। मुजफ्फरपुर और सारण पुलिस के बीच समन्वय (Coordination) की कमी का फायदा उठाकर ये चोर एक जिले से दूसरे जिले में बेखौफ घूम रहे हैं। अब देखना यह है कि बिहार पुलिस इन 'हाईटेक' चोरों को कब तक सलाखों के पीछे पहुँचा पाती है या फिर ये किसी तीसरे जिले में नई वारदात को अंजाम देंगे।

मणिभूषण की रिपोर्ट