कांटी में अजीत कुमार का 'गोल्डन' अभिनंदन: सोने का मुकुट और 51 किलो की माला के साथ 'नया कांटी' का संकल्प

मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित 'आभार सभा' में नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार के स्वागत में उमड़े जनसैलाब ने कांटी के विकास के लिए नया संकल्प लिया।

कांटी में अजीत कुमार का 'गोल्डन' अभिनंदन- फोटो : REPORTER

मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार के स्वागत में  कांटी के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित आभार सभा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवाओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक ई. अजीत कुमार का 51 किलो के फूलों के हार से भव्य स्वागत किया। जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने उन्हें सोने का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। जनसभा में मौजूद भारी भीड़ ने एक स्वर में विधायक अजीत कुमार के नेतृत्व में 'नया कांटी' बनाने का संकल्प लिया।


'नया कांटी' और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा

जनता को संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार ने कहा कि चुनाव जीतने के मात्र एक महीने के भीतर ही कांटी, मड़वन और नगर परिषद क्षेत्र में बदलाव दिखने लगा है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए बिचौलियों को सचेत किया और कहा कि अब किसी भी सरकारी कार्यालय में आम जनता को काम कराने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांटी का विकास रोडमैप जनता की सहमति से तैयार किया जाएगा और वे खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अपराधियों को खुली चुनौती और जनता का राज

विधायक ने खुले मंच से अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध करना छोड़ दें, वरना जनता के साथ मिलकर उनका डटकर मुकाबला किया जाएगा और उन्हें पराजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कांटी में 'जनता का राज' स्थापित हो चुका है। किसी भी विभाग में समस्या होने पर जनता सीधे उनसे फोन पर संपर्क कर सकती है, जिसका तुरंत निदान किया जाएगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

वरिष्ठ नेताओं का समर्थन और सामूहिक संकल्प

समारोह में पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, सकरा विधायक आदित्य कुमार और जेडीयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। वक्ताओं ने अजीत कुमार को एक संघर्षशील और जनप्रिय नेता बताया, जिन्होंने हमेशा गरीब-गुरबों की आवाज उठाई है। सभा में जिला पार्षद, मुखिया और हजारों समर्थकों ने भाग लिया। अंत में विधायक ने हर साल 25 दिसंबर को इसी मैदान में जुटने वाली जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में बेहतर सेवा का भरोसा दिलाया।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार