Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव', लोजपा सांसद बीना देवी का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार की सियासत में जहां एक ओर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार उठ रही थी, वहीं दूसरी ओर अब पार्टी की सांसद बीना देवी ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव'- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत में जहां एक ओर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार उठ रही थी, वहीं दूसरी ओर अब पार्टी की सांसद बीना देवी ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

बीना देवी ने साफ कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और वही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।

हाल ही में एनडीए खेमे में यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि आगामी चुनाव में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया जाए।इस बीच बीना देवी का बयान सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर जैसे विराम लग गया है।

बीना देवी ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे।

महागठबंधन पहले से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति में है।अब एनडीए में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोजपा सांसद का यह बयान नीतीश कुमार के पक्ष में मजबूती से खड़ा दिख रहा है। बिहार की राजनीति में एक बार फिर साफ संदेश दिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।

 रिपोर्ट – मणि भूषण शर्मा