Bihar pakadua shaadi: मुजफ्फरपुर में पकड़ौआ शादी! प्रेमिका के साथ झूला झूलने पहुंचे युवक की करवाई जबरन शादी

मुजफ्फरपुर के उफरौली गांव में एक युवक की पकड़ौआ शादी करवाई गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने मेला गया था, जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और शादी करवा दी।

Bihar pakadua shaadi: मुजफ्फरपुर में पकड़ौआ शादी! प्रेमिका के साथ झूला झूलने पहुंचे युवक की करवाई जबरन शादी
Bihar muzaffarpur pakadua shaadi- फोटो : social media

Bihar muzaffarpur pakadua shaadi: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक की पकड़ौआ शादी करवाई गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने भाई की ससुराल आया था और फिर चुपके से प्रेमिका के साथ मेले में जाकर झूले पर बैठकर समय बिता रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और मामला लड़की के परिजनों तक पहुंचा। इसके बाद युवक की पिटाई की गई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से उसकी शादी प्रेमिका से करवा दी गई।

प्रेमिका से मिलने गया था मेला

यह घटना मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र के उफरौली गांव की है। युवक, जिसका नाम विजय कुमार है, अपने भाई की ससुराल आया था। वहां से उसने अपनी प्रेमिका रंगीला कुमारी को बुलाया और दोनों मेले में मिले। वहां जाकर वे झूले पर बैठकर समय बिता रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया।

ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद करवाई शादी

जैसे ही ग्रामीणों ने विजय कुमार और उसकी प्रेमिका को एक साथ देखा, उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। जब दोनों के परिजन पहुंचे, तो स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की शादी वहीं करवा दी गई।

प्रेम-प्रसंग का एक साल पुराना रिश्ता

लड़की रंगीला कुमारी अपनी चार बहनों में सबसे छोटी है और अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। रंगीला और विजय कुमार के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी और तब से वे एक-दूसरे के संपर्क में थे। इस बार, जब युवती के गांव में झंडा मेला लगा हुआ था, तो उसने विजय को मिलने के लिए बुलाया था।

ग्रामीणों ने करवाई पकड़ौआ शादी

मेले में प्रेमी जोड़े को देखकर ग्रामीणों ने पहले युवक की पिटाई की और फिर परिजनों की मौजूदगी में शादी करवा दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई, और स्थानीय लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं।


Editor's Picks