Agriculture Officer Arrested - 19 हजार रिश्वत लेते जिला कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Agriculture Officer Arrested - जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार 19 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार। संविदा कर्मी से सेवा विस्तार के लिए मांगे थे 2 लाख रुपये। निगरानी विभाग की कार्रवाई।

Muzaffarpur -  बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार को उनके चर्च रोड स्थित निजी आवास से 19,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सुधीर कुमार के पास वर्तमान में परियोजना निदेशक (आत्मा) और सहायक निदेशक (शस्य) का भी अतिरिक्त प्रभार था।

सेवा विस्तार के बदले मांगे थे 2 लाख रुपये 

पूरा मामला संविदा कर्मी संतोष कुमार से जुड़ा है। आरोप है कि सुधीर कुमार ने संतोष के सेवा विस्तार और पुनः योगदान सुनिश्चित करने के एवज में कुल 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने बताया कि वह पहले ही 5 दिसंबर 2025 को 1.81 लाख रुपये अधिकारी को दे चुका था। यह भारी भरकम राशि जुटाने के लिए संतोष को अपनी गाड़ी बेचनी पड़ी, बैंक से कर्ज लेना पड़ा और पत्नी के गहने तक गिरवी रखने पड़े।

निगरानी विभाग की जाल में फंसे अधिकारी 

लगातार मानसिक प्रताड़ना और शेष 19 हजार रुपये के दबाव से तंग आकर संतोष कुमार ने 11 दिसंबर 2025 को पटना स्थित निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग द्वारा मामले के सत्यापन के बाद डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। शनिवार को जैसे ही पीड़ित ने बकाया राशि अधिकारी को सौंपी, पहले से सतर्क निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया।

आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू 

गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी अधिकारी के आवास की सघन तलाशी ले रही है, ताकि आय से अधिक संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों का पता लगाया जा सके। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को पटना ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।

Report - mani bhushan sharma