Bihar Police: लंबे समय से जमे पुलिस पदाधिकारियों पर कसा शिकंजा! बिहार के इस जिले में एक नहीं बल्कि 100 अफसरों का होगा ट्रांसफर, वजह आई सामने

Bihar Police: तिरहुत रेंज में पांच वर्षों से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण किया जाएगा। डीआइजी कार्यालय ने इसके लिए जिलों से रिपोर्ट तलब की है।

Bihar Police
Bihar Police- फोटो : SOCIAL MEDIA

 Bihar Police:तिरहुत रेंज के अंतर्गत आने वाले चार जिलों—मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर में पांच वर्षों से अधिक समय से पदस्थ पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का अब दूसरे जिलों में तबादला होगा। यह कदम पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा शुरू किया गया है।

इस कार्रवाई का मकसद पुलिस प्रशासन में ताजगी लाना, भ्रष्टाचार और क्षेत्रीय सांठगांठ पर रोक लगाना है। जो पुलिस अधिकारी 31 मई 2025 तक एक ही जिले में पांच साल या उससे अधिक समय तक पदस्थापित रहेंगे, उन्हें तबादले की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

 जिलों को पत्राचार, मांगी गई नामों की सूची

डीआइजी कार्यालय द्वारा क्षेत्र के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को पत्र भेजकर यह निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची तैयार कर भेजें जो पांच वर्षों से एक ही जिले में तैनात हैं। इस सूची में सिपाही से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर और समकक्ष कोटि के अधिकारी शामिल होंगे।

साथ ही अधिकारियों को यह भी प्रमाण-पत्र देना होगा कि सूची में उल्लिखित सभी नामों के अलावा अन्य कोई योग्य कर्मी नहीं छूटा है। यदि भविष्य में कोई नाम छूटने का मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।

 तबादले की जद में आएंगे 100 से अधिक पुलिसकर्मी

पुलिस सूत्रों की मानें तो तिरहुत रेंज के विभिन्न जिलों से एक सौ से अधिक पुलिसकर्मी तबादले की जद में आएंगे। इनमें थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर और वरिष्ठ पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे। इस बदलाव से सभी जिलों में नए चेहरों की नियुक्ति होगी और थानों में नेतृत्व में भी बदलाव आएगा।यह प्रक्रिया पुलिस विभाग में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे कार्यसंस्कृति में भी बदलाव की उम्मीद है।

डीआइजी की अध्यक्षता में होगी अंतिम मुहर

तबादले की अंतिम सूची पर डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। तबादले के लिए प्रस्तुत नामों की समीक्षा कर अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्थानांतरण योग्यता के मानकों के आधार पर हों।

हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में रिपोर्ट की माँग

जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे तबादला सूची को विहित प्रारूप में हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी दोनों स्वरूपों में डीआइजी कार्यालय को विशेष दूत के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराएं। यह कार्यवाही समयबद्ध तरीके से की जाएगी ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया में देरी न हो।