Bihar Crime: कोयला तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार! 10 ट्रक जब्त, झारखंड-बिहार सीमा पर तस्करों में हड़कंप!

Bihar Crime: पुलिस की कार्रवाई से तस्करों और ट्रक मालिकों में खलबली मची है। एक साथ 10 ट्रकों की जब्ती से तस्करी के नेटवर्क को झटका लगा है।

coal smuggling
कोयला तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार- फोटो : Reporter

Bihar Crime: गया पुलिस प्रशासन ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डोभी और बाराचट्टी थाना क्षेत्र से 10 बड़े ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों में बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से कोयला तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है। 

 रविवार तड़के, गया पुलिस ने डोभी और बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जहां अवैध कोयले से लदे 10 ट्रकों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। ट्रकों में भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ था, लेकिन तस्कर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। हालांकि, अभी तक चालकों के पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

झारखंड के कोयला खदानों से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लंबे समय से अवैध कोयला तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है। तस्कर बिना किसी डर के रात के अंधेरे में कोयले की तस्करी करते हैं। यह कोयला गया और आसपास के क्षेत्रों में ईंट भट्टों, डिपो और अन्य अवैध कारोबारियों तक पहुंचाया जाता है। पहले भी गया पुलिस ने डोभी-गया मार्ग पर कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें दो ट्रक जब्त किए गए थे।

Nsmch

रविवार की इस कार्रवाई ने तस्करों और ट्रक मालिकों में खलबली मचा दी है। एक साथ 10 ट्रकों की जब्ती से न केवल तस्करी के नेटवर्क को झटका लगा है, बल्कि यह भी संदेश गया है कि पुलिस प्रशासन अब इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों को प्रशासन का कोई भय नहीं था, लेकिन इस कार्रवाई ने उनके हौसले पस्त कर दिए हैं।

पुलिस ने जब्त ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कोयला किस खदान से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही, तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल बड़े माफियाओं और उनके संरक्षकों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी ताकि अवैध खनन और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्ट- संतोष कुमार