Bihar Elections 2025: टिकट कटने के बाद भी वफादारी कायम, रामसूरत राय पर चला अमित शाह का जादू, इस उम्मीदवार को जिताने की कि अपील

Bihar Elections 2025: टिकट कटने से नाराज चल रहे औराई के बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अब पार्टी प्रत्याशी रामा निषाद के समर्थन में मंच साझा किया और उन्हें जिताने की अपील की।

अमित शाह का चला बीजेपी नेता पर जादू!- फोटो : news4nation

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से औराई के वर्तमान बीजेपी विधायक राम सूरत राय काफी नाराज चल रहे थे और उनके समर्थकों की तरफ से लगातार नाराजगी जाहिर की जा रही, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ अब वर्तमान बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी के साथ मंच साझा कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों से किया अपील 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तरफ से कई वर्तमान विधायक का टिकट काट दिया गया है।  उसके जगह नए प्रत्याशियों को मौक दिया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक रामसूरत राय का टिकट काट मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद औराई के वर्तमान विधायक राम सूरत राय की नाराजगी साफ तौर पर नजर आ रही थी। वर्तमान विधायक के समर्थकों की तरफ से पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

वर्तमान बीजेपी विधायक से गृह मंत्री अमित शाह ने की मुलाकात

बीजेपी के वर्तमान विधायक और उनके समर्थकों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया और औराई के वर्तमान विधायक रामसूरत राय से पटना में मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद अब वर्तमान विधायक रामसूरत राय ने औराई के वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रामा निषाद के साथ मंच साझा कर औराई की जनता से वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रामा निषाद को जिताने की अपील की है 

क्या औराई में बीजेपी की राह हुई आसान

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद औराई के वर्तमान विधायक राम सूरत राय ने अब वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रामा निषाद के साथ मंच साझा कर औराई की जनता से वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी रामा निषाद को जिताने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट