Bihar News: रात के अंधेरे में चोरी-छिप मिल रहे थे प्रेमी जोड़े, ग्रामीणों ने पकड़ा और दे दी सबसे बड़ी सजा !
Bihar News:
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले से एक प्यार और प्रेमी जोड़े का अनोखी प्रेम कहानी सामने आया है। जहां चोरी छिपे मिल रहे प्रेमी जोड़े की चोरी पकड़े जाने के बाद'प्यार पर पहरे' के बजाय ग्रामीणों ने 'प्यार को मुकाम' तक पहुँचाने का जिम्मा उठाया। जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत जैतपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने सामाजिक रजामंदी दिखाते हुए न केवल दोनों के परिजनों को बुलाया, बल्कि मंदिर में उनकी शादी भी संपन्न करा दी। सबसे खास बात है कि ग्रामीणों ने खरमास में दोनों की शादी करा दी। खरमास में मांगलिक कार्य नहीं होते लेकिन ग्रामीणों ने दोनों की शादी मंदिर में करा दी।
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सरैया के जैतपुर क्षेत्र में एक युवक और युवती एकांत में बातचीत कर रहे थे। संदिग्ध स्थिति में उन्हें देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आसपास के गाँवों के ही रहने वाले हैं और पिछले एक वर्ष से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक की पहचान रूपेश कुमार और प्रेमिका की पहचान मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है।
ग्रामीण बने बाराती और शराती
पकड़े जाने के बाद मामला बिगड़ने के बजाय ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लिया। उन्होंने तत्काल दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया। शुरुआत में थोड़ी झिझक के बाद, दोनों पक्षों के परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए। इसके बाद पास के ही एक शिव मंदिर में पंडित को बुलाया गया। अनोखी बात यह रही कि इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। उपस्थित ग्रामीणों में से आधे 'बाराती' बन गए तो बाकी आधे 'शराती' (कन्या पक्ष के लोग) की भूमिका में नजर आए। हिंदू रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ रूपेश और मुस्कान परिणय सूत्र में बंध गए।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
शादी के बाद दूल्हे रूपेश कुमार ने बताया कि उनकी और मुस्कान की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। रूपेश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस शादी से बहुत प्रसन्न हैं और वादा करते हैं कि मुस्कान को जीवनभर खुश रखेंगे।
वीडियो हुआ वायरल
मंदिर में हुई इस शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ग्रामीणों की इस सकारात्मक पहल की प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्होंने कानून हाथ में लेने या विवाद करने के बजाय प्रेमी युगल के रिश्ते को एक पवित्र नाम दे दिया। अब यह 'चट मंगनी पट ब्याह' क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। स्थानीय पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, क्योंकि विवाह दोनों पक्षों की आपसी सहमति से संपन्न हुआ है।