लीची गाछी में गड़ी थी शराब की तिजोरी! पुलिस को देख भागे तस्कर, 'न्यू ईयर' से पहले उत्पाद विभाग का बड़ा प्रहार

नए साल के जश्न में खपाने के लिए लाई गई विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है। हालांकि, तस्कर पुलिस की भनक लगते ही फरार होने में सफल रहे।

Patna - नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विदेशी शराब के एक गुप्त भंडारण का भंडाफोड़ किया है। तस्करों ने जश्न के दौरान शराब की मांग को पूरा करने के लिए इसका स्टॉक जमा कर रखा था।

लीची गाछी की झोपड़ी में चल रहा था 'काला खेल'

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर लीची गाछी में शराब की बड़ी खेप खपाने के लिए रखी गई है। सूचना के आधार पर टीम ने जब चिन्हित लीची गाछी में बने एक झोपड़ीनुमा मकान की तलाशी ली, तो वहां से अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुईं। उत्पाद विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

भनक लगते ही फरार हुए तस्कर

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में शराब तो मिली, लेकिन किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे और घने बगीचे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिलहाल, विभाग फरार तस्करों की पहचान करने और उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटा हुआ है।

उत्पाद इंस्पेक्टर का बयान

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि तस्करों ने नए साल के अवसर पर ऊंचे दामों में बेचने के लिए यह खेप मंगाई थी। उन्होंने कहा कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और मामले की सघन जांच की जा रही है। तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Report - mani bhushan sharma