Bihar Road Accident: बिजली तार टूटकर आधा दर्जन स्कूली बच्चियों पर गिरा, एक की मौत, कई झुलसीं, इलाके में कोहराम, ट्रक ने बिजली पोल में मारी थी टक्कर
Bihar Road Accident: ट्रक की बॉडी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से सटते ही हाई-वोल्टेज तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त स्कूल जाने के लिए सड़क पर चल रही लगभग आधा दर्जन छात्राओं पर यह तार गिरा।
Bihar Road Accident: ट्रक की बॉडी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से सटते ही हाई-वोल्टेज तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त स्कूल जाने के लिए सड़क पर चल रही लगभग आधा दर्जन छात्राओं पर यह तार गिरा। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जहाँ तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मानो मौत को ही साथ लेकर सड़क का रुख किया। बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास, मुजफ्फरपुर–वैशाली सीमा क्षेत्र में, ट्रक की बॉडी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से सटते ही हाई-वोल्टेज तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त स्कूल जाने के लिए सड़क पर चल रही लगभग आधा दर्जन छात्राओं पर यह तार गिरा और देखते-देखते चीख–पुकार मच गई।
करंट की चपेट में आते ही मौके पर ही विंध्यांचली कुमारी (पुत्री—सुबोध पासवान) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्राएँ रितिका, अंशु और दिव्या गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों का इलाज सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बच्चियाँ भले मुजफ्फरपुर की हों, लेकिन सीमावर्ती इलाके के कारण वे वैशाली जिले के बेलवर स्थित मध्य और +2 विद्यालय में पढ़ने जा रही थीं।
घटना के बाद गाँव में मानो मातम पसर गया। एक नन्ही जान की मौत और तीन बच्चियों के घायल होने से पूरा इलाका गम में डूब गया। रोने बिलखने की आवाज़ों से माहौल भारी हो गया है। लोगों का आरोप है कि सुबह सुबह बड़े वाहन बेखौफ होकर गाँव की सीमा में घुसते हैं और बिजली विभाग की लापरवाही भी इस त्रासदी की बड़ी वजह है। सूचना मिलते ही सरैया थाना पुलिस और पड़ोसी जिले की बेलसर थाना टीम मौके पर पहुँची।
सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मौके पर कैम्प कर रही है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश तेज़ कर दी गई है। बहरहाल यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही, तेज़ रफ्तार का आतंक और बिजली विभाग की कमजोरी का खतरनाक संगम है जिसने एक मासूम की जान ले ली और तीन परिवारों को भय व पीड़ा के अंधेरे में धकेल दिया।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा