Bihar News: बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, 5 बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी, तीन बेटियों सहित 4 की मौत, इलाके में सनसनी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने 5 बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है। इस घटना में पिता सहित 3 बेटियों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

5 बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने 5 बच्चों के साथ सामुहिक खुदकुशी कर ली है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के वार्ड संख्या चार से सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले पिता ने अपने पांचों बच्चों को फंदे से लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें पिता और 3 बेटियां शामिल है। 

3 बेटी सहित 4 की मौत 

जानकारी अनुसार इस घटना में तीन बेटियों और पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बेटों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की मौत एक वर्ष पहले ही हो चुकी थी। रविवार देर रात पिता ने पहले अपने पांचों बच्चों को फंदे से लटकाया और इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

दो बेटों की बची जान 

सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं दोनों जीवित बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत अंतर्गत मिश्रौलिया गांव वार्ड संख्या चार निवासी अमरनाथ राम और उसकी तीन पुत्रियों के रूप में हुई है। 

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।