Road Accident In Bihar: बिहार में कोहरे का कहर, सुबह सुबह दो ट्रकों में भीषण टक्कर, मौके पर मची अफरा-तफरी

Road Accident In Bihar: बिहार में कोहरे से यात्रा प्रभावित हो रही है तो वहीं सड़क हादसे के मामले भी बढ़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की गंभीर रुप से घायल है।

कोहरा बन रहा काल - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar:  बिहार सहित पूरे देश में कोहरे का कहर जारी है। भीषण कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां कोहरे के कारण दो ट्रकों पर भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

दो ट्रकों में भीषण टक्कर 

दरअसल, जिले में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी अनुसार करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान ट्रक का उपचालक सतर्कता दिखाते हुए कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। 

चालक गंभीर रुप से घायल 

वहीं, टक्कर के बाद ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट