Bihar News : मुजफ्फरपुर में मानवता शर्मसार, नवजात के शव को मुंह में दबाकर ले गया कुत्ता, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला एक बेहद विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक आवारा कुत्ता एक नवजात बच्चे के शव को अपने मुंह में दबाकर इधर-उधर भाग रहा है। यह हृदय विदारक दृश्य देखकर आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना शहबाजपुर में NH-77 के किनारे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे एक नवजात बच्चे की लाश पड़ी देखी थी। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, एक कुत्ता उस शव को अपने मुंह में लेकर भागने लगा। लोगों ने जैसे ही कुत्ते के मुंह में इंसान के बच्चे की लाश देखी, वे स्तब्ध रह गए और तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बच्चा संभवतः सात से आठ महीने का भ्रूण था और उसके पूरे बॉडी पार्ट्स बन चुके थे। 

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी अस्पताल या नर्सिंग होम ने इस नवजात बच्चे के शव को अवैध रूप से सड़क किनारे फेंक दिया होगा। जिसे बाद में कुत्ता अपने मुंह में लेकर जा रहा था। इस तरह की घटनाएँ आसपास के क्षेत्रों में पहले भी सामने आ चुकी हैं, जो अवैध गर्भपात और चिकित्सा अपशिष्ट के अनुचित निपटान की ओर इशारा करती हैं। इस जघन्य और शर्मनाक घटना की सूचना तत्काल स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को आगे की कानूनी और चिकित्सकीय कार्रवाई के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और घटना की जाँच में जुट गई है। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह नवजात का शव कहाँ से आया, किसने इसे यहाँ फेंका और क्या यह किसी अवैध भ्रूण हत्या का मामला है। पुलिस आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम से भी जानकारी जुटा रही है ताकि मानवता को शर्मसार करने वाले इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट