Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में सरेशाम बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर लूटे डेढ़ लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में सरेशाम बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर लूटे डेढ़ लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।  बताया जा रहा है की एक बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से लाखों रुपए के लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 

घटना सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की है जहाँ शाम होते ही एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर पहुंच हथियार के बल पर कैश काउंटर से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये लुट कर मौके से फरार हो गए। वही लूट के दौरान अपराधकर्मियों द्वारा पम्पकर्मी से  मारपीट, किए जाने की बात भी सामने आ रही है। 

मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार और,नगर SDPO टू विनीता सिन्हा मामले की जांच में जुट गए है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks