Crime In Muzaffarpur: लूटपाट के दौरान बदमाशों ने महिला को मारी गोली, मौत से आक्रोशित लोगों ने दो अपराधियों की जमकर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले
बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से एक महिला को गोली मार दी। घटना से आक्रोशित लोगों नें दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद, उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। देर रात कुछ बदमाशों ने एक घर में लूटपाट करने का प्रयास किया। इस दौरान हुए विवाद में एक महिला को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या हुआ था?
दुखनी देवी के घर में कुछ बदमाश लूटपाट करने के इरादे से घुसे। घरवालों के जाग जाने पर बदमाशों ने गोली चला दी जो दुखनी देवी को लग गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने दिखाया साहस:
घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने बदमाशों को घेर लिया। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही कटरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला का शव भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोपी सीतामढ़ी के रहने वाले:
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा