भ्रष्टाचार पर भड़के विधायक अजीत कुमार: घटिया सड़क निर्माण देख अपनी ही सरकार के इंजीनियरों को लगाई फटकार, काम रोकने का दिया आदेश

सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया और अनियमितता पाए जाने पर सख्त रुख अपनाया।

Muzaffarpur: मड़वन प्रखंड के रेपुरा गांव में बन रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और भारी अनियमितता पर कांटी विधायक अजीत कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई है। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता में सुधार होने तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।

ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप

रेपुरा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि एसएस कंस्ट्रक्शन (SS Construction) द्वारा बनाई जा रही इस सड़क में निर्धारित मानक के बजाय मिक्सर मशीन से लोकल और निम्न स्तर की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि ढलाई के समय विभाग का कोई भी इंजीनियर कार्यस्थल पर मौजूद नहीं रहता, जिससे संवेदक मनमाने तरीके से काम कर रहा है।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ विरोध

निरीक्षण के दौरान विधायक अजीत कुमार के साथ कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मनीष कुमार और कनीय अभियंता दिव्या भी मौजूद थे। इन अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक ने जब निर्माण सामग्री की खुद जांच की, तो घटिया गिट्टी और मेटल पाए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता को जमकर फटकार लगाई।

39 सड़कों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

विधायक अजीत कुमार ने बताया कि उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी मड़वन प्रखंड में कुल 39 सड़कों का निर्माण कर रही है। उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्पष्ट किया कि जनता के पैसे की लूट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक मानक के अनुरूप काम न हो, तब तक वे निर्माण आगे न बढ़ने दें।

विभागीय मंत्री से करेंगे लिखित शिकायत

विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने घोषणा की है कि वे अगले दो दिनों के भीतर विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव से मिलकर कांटी एवं मड़वन क्षेत्र की सभी नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। विधायक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में केवल टिकाऊ और मजबूत सड़कें ही बनाई जाएंगी।

Report - Narrottam kumar