Bihar News: मुज़फ़्फ़रपुर में बड़ा हादसा, करजा पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा कंटेनर

। NH-722 के करजा पुल पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि कुछ क्षणों के लिए आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।...

पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा कंटेनर- फोटो : reporter

Bihar News: अहले सुबह मुज़फ़्फ़रपुर के करजा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। NH-722 के करजा पुल पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि कुछ क्षणों के लिए आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित करजा पुल पर हुई, जहाँ कंटेनर अचानक बेकाबू होकर पुल की सुरक्षा रेलिंग को चीरता हुआ नीचे कदाने नदी में जा धंसा। हालांकि हादसा बड़ा था, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि ट्रक का ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

स्थानीय लोग मौके पर तुरंत जुट गए और बिना देर किए ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की सतर्कता और फुर्ती की वजह से एक संभावित बड़ी त्रासदी टल गई। हादसा सुबह-सुबह होने की वजह से ट्रैफिक भी कम था, नहीं तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। कंटेनर को नदी से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है, और सड़क पर आवागमन को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा