Bihar Road Accident: बिहार में बड़ा सड़क हादसा, चुनाव ड्यूटी से लौट रही बिहार विशेष अस्त्र पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, कई जवान जख्मी

चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रही बिहार विशेष अस्त्र पुलिस की गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर में भिड़ गई।हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं।

बिहार में बड़ा सड़क हादसा! - फोटो : reporter

Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते जानलेवा साबित हो गया। चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रही बिहार विशेष अस्त्र पुलिस की गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर में भिड़ गई। हादसा दीघड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां अचानक ब्रेक लगाने पर पुलिस वाहन संतुलन खो बैठा और तेज रफ़्तार में ट्रक के पिछले हिस्से में जा धंसा।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई जवान गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। हादसा देखते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर फौरन अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

घायल जवानों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आगे चल रहा ट्रक अचानक धीमा हुआ, जिससे पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी टकरा गई। हालांकि हादसे के सही कारणों की पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चुनाव ड्यूटी के बाद लौट रहे जवानों के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे ने सुरक्षा प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा